यूपी – जिम्मेदारी: अब जिले की कमान संभालेंगे केके बिश्नोई, 26 माह में शहर के माफियाओं को जिला छोड़ने पर किया था मजबूर – INA
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का तबादला अब संभल एसपी के तौर पर हुआ है। 2018 बैच के आईपीएस बिश्नोई को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है। शहर में एसपी सिटी के तौर पर 26 माह के कार्यकाल को याद किया जाएगा। जिले के अपराधियों से लेकर जमीन के धंधेबाजों पर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सख्त कार्रवाई की।
नतीजा रहा कि शहर में बतौर एसपी सिटी होने के बावजूद जिले के सभी ट़ॉप 10 अपराधियों को जिला छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। कृष्ण कुमार बिश्नोई का कार्यकाल बेहद सफलता भरा रहा। शहर के सामान्य, व्यापारी, चिकित्सक और अन्य सामाजिक लोगों के साथ उनका व्यवहार काफी सरल रहा।
अपने कार्यकाल में उन्होंने ऐसे किसी भी लोग को अपने पास आने के लिए किसी पैरवी से मना कर दिया था। उनका मानना था कि अगर पीड़ित खुद सामने आकर अपनी परेशानी बताएगा तो उसके समाधान के लिए पुलिस बेहतर प्रयास कर सकेगी।