यूपी – खुशखबरी: यूपी के इस शहर में डेवलप होगी नई टाउनशिप, पांच एकड़ में हरियाली… और 34 एकड़ में बनेगा पार्क – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप में पांच एकड़ हरियाली के लिए आरक्षित रहेंगे। 34 एकड़ भूमि पर पार्क और खुला स्थान रहेगा। कंसल्टेंट एजेंसी ने 91 हेक्टेयर भू उपयोग का खाका तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बृहस्पतिवार को उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

आगरा विकास प्राधिकरण ने नई टाउनशिप के लिए वोयंट्स सॉल्यूशन को कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त किया है। एजेंसी ने करीब पांच लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत पर डीपीआर, लेआउट और डिजाइन तैयार किया है। डीपीआर को स्वीकृति के लिए शासन भेजा जाएगा। 


नई टाउनशिप में भूउपयोग का वर्गीकरण करते हुए 50 फीसदी भूमि आवासीय उपयोग के लिए रखी गई है। इसमें एलआईजी, एमआईजी के अलावा ईडब्ल्यूएस भूखंड होंगे। 94 एकड़ भूमि आवासीय और 12 एकड़ भूमि यानी 10 फीसदी व्यावसायिक उपयोग के लिए होगी। यूटिलिटी के लिए चार एकड़ और ट्रांसपोर्टेशन के लिए 55 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है।


देरी पर एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के दिए थे निर्देश

नई टाउनशिप के निर्माण में हो रही देरी पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश एडीए उपाध्यक्ष को दिए थे। जिसके बाद एडीए उपाध्यक्ष ने सोमवार को समीक्षा की। एजेंसी की ओर से तैयार की गई डीपीआर में कुछ संशोधन करते हुए दोबारा डीपीआर मांगी गई। संशोधित डीपीआर तैयार हो गई है। इसे बृहस्पतिवार को एडीए उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 


नई टाउनशिप के लिए 138 हेक्टेयर भूमि की खरीद प्रक्रिया चल रही है। 784 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 392 करोड़ रुपये राज्य सरकार से मिलेंगे और 392 करोड़ रुपये एडीए स्वयं वहन करेगा। राज्य से 150 करोड़ रुपये की राशि एडीए को मिल चुकी है। 44 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है। बाकी 242 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त के लिए एडीए ने प्रस्ताव शासन को भेज रखा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button