अलीगढ़ जिले में लंबे समय से बदहाल दस सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जारी कर दी है। जिससे इन सड़कों को सुधारा जाएगा। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही मरम्मत भी की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता योगेश कुमार के अनुसार खैर-सोमना मार्ग से गांव चांदनेर, थानपुर से हींसैल मार्ग, तालिबनगर-कासिमपुर, दादों- सिंहावली, दादों-सांकरा-सिंहानीपुर, कासिमपुर-सुनामई मार्ग, वीरपुर छबीलगढ़ी से तकीपुर मार्ग व अतरौली मार्ग से कासिमपुर मार्ग की मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे ग्रामीणों का आवागमन बेहतर हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जिले की बदहाल सड़कों के लिए भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर बजट जारी किया जा रहा है। सभी सड़कों की मरम्मत एक करोड़ चार लाख रुपये से होगी। इसके अलावा जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग से जलेसर देहात के शेष भाग पीला बुर्ज तक मार्ग की विशेष मरम्मत होगी। इसी तरह बरिगवां से पृथ्वीपुर वाया धरमपुर मार्ग की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों सड़कों पर 73 लाख रुपये खर्च होंगे।
Credit By Amar Ujala