खबर शहर , Hardoi: लटकते ओएचई वायर से टकराई दुर्गियाना एक्सप्रेस, यातायात ठप होने से 14 ट्रेनें प्रभावित – INA

आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड के संडीला के पास उमरताली से दलेलनगर के बीच बुधवार तड़के लखनऊ से आ रही एक ट्रेन ट्रैक पर लटक रहे ओएचई वायर से टकरा गई। ओएचई वायर में फॉल्ट होते ही पायलट की सूचना पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। लखनऊ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी कर दी गईं। सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारी व स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मरम्मत कार्य शुरू कराया।

कोलकाता से अमृतसर जा रही गाड़ी संख्या 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस तड़के साढ़े तीन बजे लखनऊ स्टेशन से रवाना हुई और करीब पांच बजे सुबह जब उमरताली स्टेशन के . निकली तो ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई, जिससे लाइन में फॉल्ट हो गया। पायलट ने ट्रेन को रोका और घटना की सूचना उमरताली और दलेलनगर स्टेशन को दी। उच्चाधिकारियों को सूचना मिलते ही आनन फानन लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। राजधानी व वंदेभारत को घंटों स्टेशन पर खड़ा करने के बाद मार्ग परिवर्तित कर भेजा गया।


करीब 12 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए और दो ट्रेनें निरस्त की गई हैं। वहीं, जानकारी मिलते ही लखनऊ, हरदोई व बालामऊ जंक्शन से कई अधिकारी और राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गईं। मौके पर जांच के बाद ओएचई वायर की मरम्मत में अधिक समय लगने के कारण करीब छह घंटे के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन मंगवाकर रवाना किया गया। घटना की जानकारी पर मुरादाबाद के डीआरएम राज कुमार मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक अप रूट पर आवागमन चालू नहीं हुआ था। पूरी घटना की विस्तृत जांच भी की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button