यूपी – Banda: शहजादी को इंसाफ दो के लगाए नारे, किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट व शाहरुख खान को भेजा ज्ञापन – INA
बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने कचहरी तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति को ज्ञापन भेजकर शहजादी के जीवन को बचाने की मांग की। कहा कि मटौंध के गोयरा मुगली की रहने वाली शहजादी को 21 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात की अबूधाबी जेल में बच्चे की हत्या के जुर्म में मृत्यु दंड की सजा दी जानी है। शहजादी समाजसेविका थी। रोटी बैंक से जुड़कर बेसहारा, असहाय लोगों की मदद व सेवा करती थी।
उसे कुछ लोग बहलाफुसला कर आगरा ले गए वहां से दुबई भेज दिया। जहां पर बंधक बनाकर घर का काम काज कराया गया, यातनाएं दी गईं। उसके जीवन को समाप्त करने लिए बच्चे की मौत पर उसे हत्या के जुर्म में फंसा दिया गया। सवाल यह है कि जो खुद बेसहारा व असहाय है वह किसी को क्यों मारेगी। कहा कि शब्बीर ने बेटी को आगरा ले जाने व वहां से दुबई भेजने सहित मानव तस्करी का मटौंध थाने में केस दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस विवेचना में रुचि नहीं ले रही है। ना आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।