खबर शहर , Budaun News: सरकारी जमीन पर देव मूर्ति स्थापित कर कब्जा करने की कोशिश, लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट – INA

बदायूं के विकास खंड वजीरगंज क्षेत्र के गांव रहेडिया में गांव के बाहर 84 बीघा जमीन चरागाह की है। जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने देवमूर्ति लगा दी। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम कल्पना जायसवाल ने बुधवार को टीम के साथ निरीक्षण किया तो जमीन सरकारी पाई गई। लेखपाल को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत 10-12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव रेहडिया में नवीन गाटा संख्या 682 क्षेत्रफफल 7.242 हेक्टेयर भूमि भू-अभिलेखो में पशुचर भूमि के नाम से दर्ज है। इस जमीन के पूरब दिशा में कालसेन बाबा मंदिर है। मंदिर से करीब 70 मीटर दूरी पर चरागाह की भूमि पर अवैध चबूतरे पर देव मूर्ति लगाकर अवैध कब्जे की कोशिश की गई। इसकी सूचना पर तहसील प्रशासन ने थाना पुलिस के साथ मौके पर जाकर जांच की गई। 

जांच में पाया कि इस सरकारी भूमि पर रमेशपाल पुत्र दरियाव सिंह, नरेंद्र पुत्र रमेशपाल ने अन्य ग्राम वासी सजल पुत्र विजयवीर तथा 10-12 अज्ञात लोगों की मदद से नई परंपरा डालते हुए देव मूर्ति स्थापित कर दी गई। अवैध निर्माण के संबंध में अनुमति प्रपत्र की मांग करने पर कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए अवैध निर्माण किया जाना पाया गया। लेखपाल शिव हरि पंकज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button