खबर शहर , Agra News: सीबीआई जांच की मांग पर अड़े अधिवक्ता, हड़ताल जारी – INA

कासगंज। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में बुधवार को भी अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े रहे। इस मांग को लेकर वकीलों ने बुधवार को भी लगातार आठवें दिन हड़ताल रखी। सभी ने सर्वसम्मति से इस मामले में अधिवक्ताओं को नामजद कराने और उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने की निंदा की। साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मोहिनी तोमर हत्याकांड में बार एसोसिएशन शुरू से ही अधिवक्ताओं की नामजदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। चार सितंबर से हड़ताल की जा रही है। लगातार आठ दिन से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। बुधवार को भी अधिवक्ताओं की हड़ताल रही। उन्होंने कोई न्यायिक कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि मोहिनी तोमर के पति की तहरीर पर अधिवक्ताओं की नामजदगी और पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने की अधिवक्ताओं की निंदा की। कहा कि पुलिस से मुकदमे की जांच शीघ्रता से करते हुए दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने, हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की गई है। इन मांगों के समर्थन में ही बुधवार को भी अधिवक्ता हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।

जिला न्यायालय पर तैनात रहा पुलिस बल

जिला न्यायालय के गेट पर मोहिनी तोमर हत्याकांड के बाद से ही सुरक्षाकर्मी लगातार पैनी नजर रखे हुए हैं। यहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके। इस दौरान अधिवक्ताओं के अलावा न्यायालय के अंदर जाने वाले अन्य लोगों को चेकिंग के बाद ही जाने दिया। सभी वाहनों को चेक किया गया। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button