खबर शहर , यूपी उपचुनाव: जातिगत जनगणना के लिए हर जिले में कई आयोजन करेगी कांग्रेस – INA

उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पूरे प्रदेश में माहौल बनाएगी। इस मुद्दे को हर जिले व ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए मैराथन, सम्मान कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में हुए भागीदारी न्याय सम्मेलन (जातिगत जनगणना-हक है हमारा) में इसका खाका तैयार किया गया।

बैठक में तय किया गया कि 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं जातिगत जनगणना : हक़ है हमारा, विषय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशभर में किया जाएगा। रन फॉर कास्ट सेंसस, रन फॉर जातिगत जनगणना हक है हमारा, रन फॉर सामाजिक न्याय का आयोजन इसी माह से हर जिले में किया जाएगा।

सम्मेलन में राय ने मंगेश यादव और इंदल पटेल का उदाहरण देते हुए पिछड़े वर्ग के साथ अत्याचार का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि कि राहुल गांधी लगातार जिन श्रमशील जातियों के सम्मान और अधिकार की बात कर रहे हैं। हमें उनके बीच जाना है और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम करके उनका सम्मान करना है। बाराबंकी संसद तनुज पुनिया ने बीजेपी द्वारा एससी-एसटी एक्ट को कमजोर किए जाने का मुद्दा भी उठाया।

बैठक में फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन देवेंद्र निषाद, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, सीतापुर सांसद राकेश राठौर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, आरबी बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार मौर्या व डॉ. राहुल राजभर, राहुल राय प्रजापति आदि उपस्थित थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button