यूपी – केजीके कॉलेज में घमासान: शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हंगामा, कहा- साथी शिक्षक लगातार घूरते हैं – INA
मुरादाबाद के केजीके कॉलेज में एक शिक्षिका ने मुख्य नियंता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। शिक्षिका ने कहा कि विभाग के अन्य शिक्षक भी उन्हें घूरते और धमकाते हैं। मामले को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य से तुरंत मुख्य नियंता को पद से हटाने की मांग की है।
बुधवार को शिक्षक संघ की आपात बैठक अर्थशास्त्र विभाग में हुई। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संघ के सभी पदाधिकारी प्राचार्य से मिलने पहुंचे। इसी बीच प्राचार्य ने फोन कर मुख्य नियंता डॉ. अनिल चौहान को अपने कक्ष में बुला लिया।
शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने प्राचार्य को अपने साथ विभाग में घटित हो रही घटना की जानकारी दी। शिक्षिका ने प्राचार्य को बताया कि जब वह विभाग में बैठती हैं तो कुछ शिक्षक, जिनके साथ मुख्य नियंता की मित्रता है, वे कैमरे से बचते हुए उन्हें डराने के भाव से घूरते हैं और परोक्ष रूप से टिप्पणी कर धमकाते हैं।
शिक्षिका का आरोप है कि प्राचार्य के सामने ही मुख्य नियंता प्रो. अनिल चौहान ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर शिक्षकों ने रोष जताया। मामले में मुख्य नियंता प्रो. अनिल चौहान का कहना है कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है। बृहस्पतिवार को कॉलेज में एक कार्यक्रम है। मैं उसी की तैयारी में लगा था।