खबर शहर , UP News: माध्यमिक शिक्षा परिषद के 195 विद्यालयों की मान्यता पर संकट, बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक – INA

माध्यमिक शिक्षा परिषद के मंडल में करीब 190 विद्यालयों की मान्यता पर संकट बना हुआ है। जिले में इन विद्यालयों की संख्या पांच है। सभी की मान्यता संबंधी सुनवाई शासन और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में चल रही है। शासन के स्तर से इन्हें बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है।

किसी भी विद्यालय की मान्यता समाप्त करने से पहले उसकी शासन और संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर से सुनवाई की जाती है। इन विद्यालयों की सूची संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय की तरफ से जारी की गई है। आगरा में 5 विद्यालयों की मान्यता की सुनवाई चल रही है। इनमें शैल राज दिगंबर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, अतर सिंह इंटर कॉलेज रजौली, न्यू शेरवुड पी.इंटर कॉलेज राजपुर, चंदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सतीश चंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें –  
UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो

वहीं फिरोजाबाद में 10, मैनपुरी में एक, मथुरा में 4 और एटा के 170 विद्यालयों के नाम है। अधिकतर विद्यालयों की सुनवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर अटकी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि मान्यता के बारे में कई विद्यालयों की सुनवाई की जा रही है। इन सभी की मान्यता के संबंध में जल्द निर्णय कर शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button