देश – Stock Market: तूफानी तेजी से चमका शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1500 अंक का उछाल, निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड #INA
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार अचानक से आई तेजी से निवेशकों बल्ले-बल्ले हो गई. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गुरुवार को बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी ने नए हाई लेवर को छू लिया. बाजार बंद होने से करीब 30 मिनट पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1500 अंक के उछाल के साथ 83,000 के पास पहुंचकर बंद हुआ. वहीं एनएसई की निफ्टी में भी 500 अंक का उछाल देखने को मिला. इसके बाद ये 25,429 अंक के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
गुरुवार को बाजार बंद होते समय सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को और भारती एयरटेल रहे. इन शयरों में आए उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला और ये रिकॉर्ड हाई के साथ बंद हुआ. इसी के साथ निफ्टी-50 के सभी 50 शेयरों में उछाल दर्ज किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.