देश – दमदार परफॉमेंस और कम बजट में मिल रहें ये टॉप तीन स्मार्टफोन्स, बिना देर किए Amazon से अभी करें ऑर्डर #INA
Top Smartphone Under Rs 7000: अगर आप कम बजट में दमदार परफॉमेंस वाले स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं. तो Amazon पर आप ऐसे स्मार्टफोन्स बेहतर डिसकाउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है. यहां से आप कम से कम कीमत में बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को पा सकते है. हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले ऐसे टॉप तीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है. जिनको आप 7 हजार रुपये से कम कीमत में अपना बना सरकते है. हमारी इस लिस्ट में शामिल फोन्स में आपको 8GB तक धांसू रैम और 50MP तक का कैमरा मिलने वाला है. सबसे खात बात इन फोन्स की यह है कि आप बिना किसी ऑफर के इन फोन्स को 7 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते है.
Top Smartphone Under Rs 7000
बता कि भारत में एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन्स का जलवा रहता है. ज्यादातर लोग इस कीमत के स्मार्टफोन्स का उपयोग करते है. इसलिए यहां पर बजट रेंज के स्मार्टफोन्स लगभग हर कंपनी लॉन्च करती है. क्योंकि देश में अभी भी करोड़ों लोग 10000 तक या उससे भी कम कीमत के स्मार्टफोन्स का उपयोग करते है. ऐसे लोगों को इस प्राइस रेंज में अच्छे फोन की हमेशा तलाश रहती है. इन्हीं लोगों की तलाश को पूरा करने के लिए हम यहां पर आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहें है, जिनको आप 7000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते है. हमने अपनी इस लिस्ट में Tecno, POCO और Redmi के स्मार्टफोन्स को रखा है. हमने इस फोन्स का चयन चिपसेट और रैम के आधार पर किया है.
स्मार्टफोन का नाम | कीमत |
Redmi A3X 3GB RAM | 6,789 Rs |
POCO C65 4GB RAM | 6,998 Rs |
TECNO POP 8 4GB RAM | 6,899 Rs |
Redmi A3X
हमने अपनी इस लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Redmi A3X को रखा है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने Amazon पर डिस्काउंटेड प्राइस 6,789 रुपये में लिस्ट किया है. इसके साथ कंपनी इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. फोन में आपको 3GB की वर्चुवल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है. इसके बाद इसके रैम को आप 6GB तक बढ़ा सकते है. इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G36 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड OS के सपोर्ट पर काम करता है. फोन में कंपनी 3GB वर्चुअल + 3GB हार्डवेयर रैम का ऑप्शन दे रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दे रही है, जिसमें आपको 8MP का AI कैमरा मिल रहा है. वहीं, फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए फोन में कंपनी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है. Redmi A3X Price: 6,789
यह भी पढ़ें: शानदार लुक और जानदार स्टाइल के लिए ये है Fastrack Watches For Men, कीमत भी एकदम आपके बजट में
POCO C65
हमारी इस लिस्ट का दुसरा स्मार्टफोन POCO C65 है. इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आप Amazon से मात्र 6,998 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस फोमन में आपको 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस फोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन के रियर पैनल में 50MP का कैमरा मिलस रहा. वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया दा रहा है. पावर के लिए कंपनी ने फोन में 5000mAh की बैटरी दी है. POCO C65 Price: 6,998 Rs
TECNO POP 8
हमारी इस लिस्ट का अगला स्मार्टफोन TECNO POP 8 है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप Amazon पर महज 6,899 रुपये कीमत में खरीद सकते है. कंपनी इस फोन में मेमोरी फ्यूजन फीचर दे रही है, जिससे आप इसके रैम को बढ़ा कर टोटल 8GB तक कर सकते है. फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस फोन को Octa-Core T606 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में कंपनी 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. वहीं फोन के फ्रंट में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh का बैटरी दे रही है. TECNO POP 8 Price: 6,899 Rs
यह भी पढ़ें: Samsung डुअल-टोन, ग्लॉसी फिनिश के साथ गैलेक्सी M55s 5G फोन होने जा रहा लॉन्च
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.