यूपी – Navratri Maha Ashtami Date 2024: महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्तूबर को, जानें पूजन का शुभ-मुहूर्त – INA
Maha Ashtami 2024: मथुरा में इस बार नवरात्र में एक दिन घट जाने से अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर भक्तों में संशय की स्थिति है। ज्योतिषाचार्य अजय कुमार तैलंग ने संशय को दूर करते हुए बताया कि इस साल पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी 11 अक्तूबर को है, जबकि 12 अक्तूबर को सुबह नवमी और शाम को दशहरा मनाया जाएगा।