यूपी – Agra Weather: खंभे टूटे… ट्रांसफार्मर फुंके, 200 गांवों में बिजली गुल; टोरंट से पोषित इलाकों में भी आपूर्ति – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश से शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति चरमरा गई। 200 गांव में बत्ती गुल हो गई। पिछले 24 घंटे से 32 से अधिक फीडर बंद हैं। कहीं खंभे टूट गए तो कहीं ट्रांसफार्मर व इंसुलेटर फुंक गए। 300 से अधिक फॉल्ट हुए हैं। शहर में टोरंट से पोषित इलाकों में भी आपूर्ति प्रभावित है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (डीवीवीएनएल) के जिले में 230 फीडर हैं। इनमें 100 से अधिक फीडर से आपूर्ति बुधवार शाम से प्रभावित है। बृहस्पतिवार शाम तक 32 फीडर बंद थे। इससे बरौली अहीर, बाद, ककुआ, जगनेर, किरावली, बाह, फतेहाबाद क्षेत्र में 200 से अधिक गांव सर्वाधिक प्रभावित रहे।