यूपी – Agra Weather: खंभे टूटे… ट्रांसफार्मर फुंके, 200 गांवों में बिजली गुल; टोरंट से पोषित इलाकों में भी आपूर्ति – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश से शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति चरमरा गई। 200 गांव में बत्ती गुल हो गई। पिछले 24 घंटे से 32 से अधिक फीडर बंद हैं। कहीं खंभे टूट गए तो कहीं ट्रांसफार्मर व इंसुलेटर फुंक गए। 300 से अधिक फॉल्ट हुए हैं। शहर में टोरंट से पोषित इलाकों में भी आपूर्ति प्रभावित है।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (डीवीवीएनएल) के जिले में 230 फीडर हैं। इनमें 100 से अधिक फीडर से आपूर्ति बुधवार शाम से प्रभावित है। बृहस्पतिवार शाम तक 32 फीडर बंद थे। इससे बरौली अहीर, बाद, ककुआ, जगनेर, किरावली, बाह, फतेहाबाद क्षेत्र में 200 से अधिक गांव सर्वाधिक प्रभावित रहे। 


बंद फीडरों पर लाइन बदलने और बर्स्ट केबल बदली जा रही हैं। कई जगह बिजली की लाइनें पेड़ गिरने से टूट गई हैं। किरावली और बरौली अहीर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंक गए। पिछले 24 घंटे में 287 से अधिक फॉल्ट की शिकायतें डीवीवीएनएल हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई हैं।
 


अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने बताया कि 50 से अधिक टीमों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए लगाया है। 80 फीसदी फॉल्ट ठीक कर लिए हैं। ट्रांसफार्मर बदलवाए हैं। प्रभावित इलाकों में शुक्रवार तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उधर, टोरंट पॉवर के अनुसार शहरी क्षेत्र में बारिश और फॉल्ट के कारण कई इलाकों में आपूर्ति बाधित की गई है।
 


बीघा नगर निवासी काजल ने बताया कि पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं आ रही। कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिजली नहीं आने से पीने के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। जवाहरपुर निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि टोरंट में शिकायत के बाद भी फॉल्ट ठीक करने के लिए टीम नहीं आई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button