यूपी- उनको अनुभव है… अखिलेश यादव के तंज ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार – INA

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तंज कसते हुए सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. बिना नाम लिए वो सीएम योगी पर व्यक्तिगत हमले भी बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने यूपी एसटीएफ पर सवाल उठाए. एसटीएफ को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ करार दिया. इस पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अनुभव है. उनकी सरकार में एक जाति विशेष के लोग अराजकता करते थे. उनके समाज के लोग माफिया समाज का हिस्सा बनते थे. पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पहले की सरकारों में संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का था. हमारी सरकार में पहला हक गरीबों का होता है. अखिलेश यादव द्वारा साधु-संतों पर किए गए तंज पर चौधरी ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी का चरित्र है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म को कलंकित करने का काम किया है.

समाजवादी पार्टी का चरित्र ही हिंदू विरोधी है

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे साधु-संतों के प्रति इनके किस प्रकार के विचार रहे हैं, ये जग जाहिर है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के कार सेवकों का नरसंहार किया. समाजवादी पार्टी का चरित्र ही हिंदू विरोधी है. लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर मिली हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हार की समीक्षा की है. चौधरी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने अमेठी पहुंचे थे.

अपराधियों का भाजपाईकरण हो गया

इससे पहले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी के अपराधी कहीं गए नहीं है, उनका भाजपाईकरण हो गया है. क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर पर जीरो टॉलरेंस का भाजपा सरकार का दावा फेल है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अपराधियों ने एक साधु की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- बबुआ सोता था और माफिया सरकार चलाते थे अयोध्या में अखिलेश यादव पर बरसे योगी आदित्यनाथ

सपा मुखिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी देश में सबसे ऊपर है. सरकार के लोग जब ये कहते है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए तो सच से वो मुंह मोड़ रहे होते हैं. तमाम दबंगों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. जाति और धर्म देखकर यहां सजा तय की जाती है.

ये भी पढ़ें- ताज महल के रख-रखाव को लेकर अखिलेश का BJP पर हमला, उठाए ये सवाल


Source link

Back to top button