खबर शहर , मोहिनी हत्याकांड : खुलासे से दूर पुलिस – INA
कासगंज। अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड में पुलिस शव मिलने के 9 दिन बाद भी खुलासे से दूर दिखाई दे रही है। वारदात के बाद से ही पुलिस एक-दो दिन में इसका खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं, अधिवक्ताओं को मामले में नामजद किए जाने से नाराज अधिवक्ता मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के बैनर तले बीते आठ से हड़ताल कर रहे हैं। दरअसल, अधिवक्ता मोहिनी तोमर 3 सितंबर को लापता हुई थी। चार सितंबर को रेखपुर माइनर में इसका शव मिला था। इस मामले में पति बृजतेंद्र तोमर ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें से पांच आरोपी अधिवक्ता थे। सभी छह आरोपी फिलहाल जेल में हैं पुलिस का कहना है कि जांच में इस घटना से संबंधित कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए थे। पुलिस इन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही है लेकिन ये लोग भी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। पुलिस अभी भी उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने एक दो दिन में करने का दावा कर रही है। जबकि इस तरह अब तक नौ दिन बीत चुके हैं। इस केस में सामने आए आरोपियों में एक महिला के भी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभी साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।