खबर शहर , Agra News: दीवारें गिरने से चाचा, दो भतीजाें सहित 4 की मौत – INA
कासगंज जिले में मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद से शुरू हुआ पानी बरसने का सिलसिला बुधवार और बृहस्पतिवार की देर शाम तक लगातार जारी रहा। इस दौरान बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थानों पर बारिश से मकान और दीवारें गिरने की 18 घटनाएं हुई। इन हादसों में चाचा और दो भतीजों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में घायलों को रेफर कर दिया। पटियाली के ग्राम नगला चक निवासी रूप किशोर की झोपड़ी से पानी नीचे गिरने लगा तो वह अपनी पत्नी मीरा देवी (45) के साथ झोपड़ी से निकल कर घर में पड़े टिनशेड में जाकर बैठ गए। तभी अचानक ही टिनशेड की दीवार दोनों के ऊपर गिर पड़ी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दीवार के मलबे से दोनों को बाहर निकाला। यहां से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टर ने मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। रूप किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। ग्राम श्रीनगला में गिरजाशंकर के घर की दीवार पड़ोसी मुनीश चंद्र की झोंपड़ी के ऊपर आ गिरी। झोंपड़ी में तीन भाई गिरीश चंद्र (60 ), मुनीश चंद्र (65), सतीश चंद्र (55), चाचा रामकिशोर (70) और प्रमोद (45) झोपड़ी में बैठे हुए थे। दीवार के मलबे में सभी लोग दब गए। दीवार के गिरने और चीख पुकार की आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला।गिरीश चंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल मुनीश चंद्र, सतीश चंद्र, राम किशोर व प्रमोद को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सुल्तान अहमद ने रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मुनीश चंद्र की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गए। ग्राम निवउआ निवासी शिवेंद्र, ग्राम मोइनुद्दीन पुर निवासी राजेश, राज बहादुर, जयवीर, दुर्योधन, ग्राम हथोड़ावन निवासी सुखपाल,महावीर, ग्राम सिंगपुर में किशन लाल, ग्राम मधुपुरा निवासी अशोक, रामशंकर, ग्राम किशोरी नगला निवासी राजवीर सिंह के मकानों की दीवारें व छत गिर गईं। इससे मकान की दीवार व छत गिर गई। मलबे में गृहस्थी का सामान दब गया।सोरोंजी के हुमायूंपुर में पप्पू का मकान गिर गया। वह पंजाब में अपने परिवार के साथ भट्टे पर मजदूरी करता है। उसका घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। इस मकान के गिरने से मकान से लगी मोतीराम के मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्राम प्रधान मनोज शर्मा ने पप्पू का मकान गिरने की सूचना उसको फोन द्वारा दी है वहीं राजस्वकर्मियों को भी अवगत करा दिया है। गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत अकबर नगर पलिया में हरिश्चंद्र, सोनू कुमार के मकान की छत व दीवार रात लगभग 2 बजे बारिश के दौरान गिर गए। सोनू का पूरा परिवार अंदर वाले कमरे में सो रहा था। इससे हादसा होने से बच गया। सहावर में मोहल्ला डिप्टी साहब वाली गली में वीरेश सुनार के जर्जर मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में गली से निकल कर जारहे मनोज भारद्वाज व अजय मलबे में दब कर घायल हो गए। राहगीर व मोहल्ले वासियों ने दोनों को निकाल कर सहावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।