यूपी- रेल कर्मी ने बच्ची से की छेड़खानी, गुस्साए यात्रियों ने लखनऊ से कानपुर तक पीट-पीटकर मार डाला – INA
बरौनी से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में यात्रियों ने रेल कर्मी को पीट-पीटकर मार डाला. उसे लखनऊ से लेकर कानपुर तक इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़िता की मां ने आरोपी मृतक के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी है, जबकि रेलवे कर्मी के परिजनों ने भी हत्या की लिखित शिकायत पुलिस को दी है.
बच्ची की शिकायत पर गुस्साए यात्री आरोपी रेल कर्मी को लखनऊ के ऐशबाग से कानपुर सेंट्रल तक पीटते हुए ले गए. मृतक रेल कर्मचारी की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में सीवान से बुधवार को एक परिवार सवार हुआ था. उनके साथ उनकी 11 साल की बेटी भी थी. ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मी ने उसके साथ छेड़खानी कर दी.
लड़की को अपनी सीट पर बैठाया
जीआरपी के मुताबिक, बुधवार रात 11.30 बजे एम-1 कोच में सफर कर रहे एक परिवार की 11 साल की बेटी को ट्रेन में मौजूद रेल कर्मी प्रशांत कुमार ने अपनी सीट पर बैठा लिया था. आरोप है कि रात में लड़की की मां जब टॉयलेट गई तो प्रशांत ने लड़की के साथ छेड़खानी कर दी. यह देख वह रोने लगी, इस पर आरोपी ने उसे डरा दिया. इधर, मां जब टॉयलेट से वापस आई तो पीड़ित लड़की ने उन्हें रोते हुए पूरी बात बताई.
बेटी से छेड़खानी पर परिजन हुए नाराज
मां ने अपने पति, ससुर के साथ कोच के यात्रियों को घटना की जानकारी दी. इससे गुस्साए यात्रियों और परिजनों ने रेलवे कर्मी को दबोच लिया. लड़की से हुई छेड़खानी पर गुस्साए लोगों ने प्रशांत की पिटाई शुरू कर दी. जब उसे पीटना शुरू किया तब तक ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग पहुंच चुकी थी. यात्रियों ने आरोपी को गैलरी में ले जाकर लात-घूसों से पीटते हुए कानपुर सेंट्रल तक आए. पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी.
पिटाई से रेल कर्मी की मौत
ट्रेन बुधवार की सुबह 4.35 बजे जैसे ही कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर सात पर आई तो पुलिस ने आरोपी कर्मी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पीड़िता की मां और परिजन भी थाने पहुंचे. मां की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पिटाई से गंभीर रूप से घायल प्रशांत को जीआरपी ने मेडिकल के लिए केपीएम भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. उन्होंने पुलिस को हत्या करने का आरोप लगाया है.
Source link