देश – लॉन्ग टाइम सिटिंग जॉब को ये Office Chairs For Work बना देंगे कंफर्टेबल, मिलेगा अच्छा आर्मरेस्ट और बैक सपोर्ट #INA

Office Chairs For Work: ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अक्सर कमरदर्द, बैकपेन और मांसपेशियों में दर्द की परेशानी होती है. वो घर जाकर इन दिकक्तों की शिकायत करते हैं. लेकिन कई तरह के एक्सरसाइज और योगा के बाद भी उनका दर्द सही नहीं होता. दरअसल यह सब गलत पोजिशन में बैठने या फिर अनकंफर्टेबल चेयर पर बैठने से होता है. अगर आप एक अच्छा बैक सपोर्ट और आर्मरेस्ट वाला चेयर लेते हैं, तो आपको ये परेशानियां नहीं होंगी. इसलिए यहां हमको अच्छी क्वालिटी के ऑफिस चेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप किफायती कीमत में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. 

ऑफिस चेयर में मूवेबल व्हील्स लगा होता है, जिससे आप इन्हें एक जगह से दूसरे जगह भी आसानी से ले जा सकते हैं. ये ऑफिस चेयर एडजस्टेबल हाइट फंक्शन के साथ आते हैं, जिससे इनके हाइट को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. ऑफिस चेयर का मटेरियल मेश फैब्रिक से बना होता है, जो इसे एक ब्रिदेबल सर्विस देता है, जिससे Chair For Office पर बैठने से आपको गर्मी जैसा महसूस नहीं होगा और ये आपके बॉडी ऑडर को एब्जॉर्ब नहीं होने देगा. अगर आप भी लॉन्ग टाइम सीटिंग जॉब करते हैं, तो ऑनलाइन सस्ते दाम में ऑफिस चेयर ऑर्डर कर सकते हैं. 

ये Pigeon Gas Stove 4 Burner आपके किचन को करेंगे अपग्रेड

Office Chairs For Work: कंफर्ट और हेल्थ दोनों के लिए है बेस्ट ऑप्शन

यहां हमने हाई क्वालिटी के ऑफिस चेयर को लिस्ट किया है. इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. ये प्रीमियम क्वालिटी के प्लास्टिक और स्टील मटेरियल से बने होते हैं. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए आप ये चेयर ले सकते हैं. इनका सिटिंग बेस बाउंसी और स्टेबल होता है. हाथों को रखने के लिए इनमें आपको कंफर्टेबल आर्मरेस्ट मिलेगा. 

1. beAAtho® Verona Mesh Office Chair 

हाईबैक वाला बीथो का यह ऑफिस चेयर उनलोगों के लिए काफी अच्छा है, जिनको अक्सर बैकपेन की समस्या रहती है. इसका डिजाइन काफी एर्गोनॉमिक है. इस ऑफिस चेयर को आप लंबे समय तक बिना खराब हुए यूज कर सकते हैं. चेयर पर कंपनी 3 साल की वारण्टी दे रही है. इस चेयर को आप टिल्ट कर सकते हैं और हाइट को एडजस्ट कर सकते हैं. हैवी मेटल बेस से बने होने की वजह से यह Comfortable Office Chair खराब नहीं होता है. स्टूडेंट्स के लिए और प्रोफेशनल वर्कर्स के लिए यह अच्छा ऑफिस चेयर है. 

beAAtho® Verona Mesh Office Chair

ब्रिदेबल मेश से बने होने की वजह से इसमें आपको कूलिंग वेंटिलेशन मिलती है. इसका फोम सीट आपको कुशन सिटिंग कंफर्ट देता है. इसमें पांच 360 डिग्री मूवेबल मेटल व्हील्स लगे हुए हैं, जो काफी मजबूत हैं. चेयर में किसी तरह की परेशानी जल्दी नहीं आएगी. इस चेयर को वर्कप्लेस पर भी यूज किया जा सकता है. beAAtho® Verona Mesh Office Chair Price: Rs 4,999

2. ASTRIDE Ace Mid Back Office Chair

18.5 इंच लंबा यह चेयर शार्ट हाइटेड और लॉन्ग हाइटेड दोनों तरह के लोगों के लिए सूटेबल है. इसकी हाइट 18 से 24 इंच तक एडजस्ट की जा सकती है. इसके बैकरेस्ट को मानव शरीर के नेचुरल स्पाइन कर्व के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस चेयर पर आप अपने बॉडी को अच्छे से फिट करके बैठ सकते हैं. यह Chair For Office कमर्शियल पर्पस और पर्सनल यूज दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसपर 100 किलो वजन तक वाला आदमी बैठ सकता है. 

ASTRIDE Ace Mid Back Office Chair

ऑफिस  चेयर की बिल्ड क्वालिटी काफी सॉलिड है. हैवी ड्युटी पॉलीप्रॉपलीन मेश बैक से इसका बेस और बैकसपोर्ट बना है. इसमें हाइड्रॉलिक गैस स्प्रिंग है, जो चेयर को स्ट्रेट स्टैंडिंग पोजिशन देता है और इसके हाइट को आप एडजस्ट कर सकते है. 5 फिट 8 इंच तक के लोग इस चेयर पर बैठ सकते हैं. ASTRIDE Ace Mid Back Office Chair Price: Rs 3,299

3. Da URBAN® Merlion Office Chair

थोड़े यूनिक डिजाइन का ऑफिस चेयर चाहिए? तो व्हाइट और ग्रे कलर का यह ऑफिस चेयर लीजिए. इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन दोनों काफी अलग और अट्रैक्टिव है. पर्सनल यूज के लिए यह ऑफिस चेयर अच्छा है. इसपर बैठकर आप घंटो ऑफिस का काम, पढ़ाई या फिर प्रोफेशनल गेमिंग कर सकते हैं. इस Comfortable Office Chair में एडजस्टेबल आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट और टिल्ट लॉक मैकेनिज्म है, जिससे आप अपने पोश्चर के हिसाब से इस चेयर को एडजस्ट कर सकते हैं. 

Da URBAN® Merlion Office Chair

135 डिग्री तक यह ऑफिस चेयर टिल्ट हो जाता है. हालांकि 90 डिग्री पर इसे लॉक करना होता है. चेयर के सीट का फ्रेम नायलॉन मटेरियल का है. इंटर्नल सीट मटेरियल लकड़ी का बना है. इसमें अच्छी कुशनिंग बेस दी गई है, जिससे इसपर बैठने से आपको कंफर्टेबल फील होगा. इसकी मैक्सिमम वेट कैपेसिटी 120 किलो तक की है. Da URBAN® Merlion Office Chair Price: Rs 5,999\

यह भी पढ़ें: Best Kitchen Chimney In India रसोईघर में लगाएं और पाएं स्मोक फ्री वातावरण

4. CELLBELL Desire C104 Office Chair

ऑफिस और गेमिंग चेयर के लिए सेलबेल एक ट्रस्टेड और जानी-मानी ब्रांड है. इसके ऑफिस, बॉस और बेसिक चेयर टॉप क्लास के हैं. यह ब्रांड अपने चेयर्स को इस तरह डिजाइन करती है कि इसमें आपको अच्छा बैक और नेक सपोर्ट मिलता है. ब्लैक कलर के इस चेयर में 360 डिग्री मूवेबल व्हील्स लगे हुए हैं. इस Office Chairs For Work में आपको एर्गोनॉमिक सिटिंग पोजिशन मिलता है. इसका सटर्डी मेटल बेस इतना मजबूत है कि भारी से भारी वजन के लोगों के बैठने पर भी यह टूटेगा नहीं. 

CELLBELL Desire C104 Office Chair

चेयर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका आर्मरेस्ट पैडेड है, जो आपको एक बाउंसी और कंफर्टेबल स्पेस देता है. बैक सपोर्ट में ब्रिदेबल मेश लगे हुए हैं, जो अच्छी वेंटीलेशन सर्विस देते हैं. लूम्बर सपोर्ट को एडजस्ट करने का ऑप्शन है. इस ब्रांड में आपको ढेर सारे ऑफिस चेयर के ऑप्शन मिल जाएंगे. CELLBELL Desire C104 Office Chair Price: Rs 3,499

5. INNOWIN Mini Jazz Office Chair

गलत पोश्चर में बैठने की वजह से स्पाइन डिसलोकेट हो गया है? तो अच्छे बैकरेस्ट और बैक सपोर्ट वाला चेयर यूज किया करें न. यह आपको करेक्ट सिटिंग पोश्चर देगा और इसमें आपको अच्छा बैक सपोर्ट भी मिलेगा. इनोविन के चेयर में आपको फलेक्सिबल सिटिंग पोजिशन भी मिलता है. या लॉन्ग टाइम तक बैठकर काम करने के लिए अच्छा चेयर है. इस Chair For Office का बैकरेस्ट इस तरह से डिजाइन्ड है कि इसमें आपके स्पाइन बहुत नेचुरल तरीके से फिट हो जाएगा

INNOWIN Mini Jazz Office Chair

इस ऑफिस चेयर पर बैठने से आपको बैक पेन जैसी समस्या कभी भी नहीं होगी. इसमें लॉक टिल्ट फंक्शन है, जिससे आप चेयर को अपने हिसाब से टिल्ट कर सकते हैं. मजबूत बिल्ड क्वालिटी होने की वजह से यह चेयर खराब नहीं होता है. इसकी क्वालिटी आपको इंप्रेस कर सकती है. इस चेयर में ढेर सारे कलर ऑप्शन भी मौजूद हैं. INNOWIN Mini Jazz Office Chair Price: Rs 3,299


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button