यूपी – Hathras: भड़काऊ पोस्ट से सासनी में तनाव, दो पक्षों के लोग आमने-सामने, थाने पर हंगामा, एक पक्ष ने दी तहरीर – INA
हाथरस में सासनी अंतर्गत नगला बाग के अनुसूचित जाति से संबंधित कुछ युवकों की सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट पर इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। 13 सितंबर को अनुसूचित जाति और ब्राह्मण व ठाकुर समाज के लोग भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस भेजा।
इस मामले में पूर्व प्रधान ने दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ टिप्पणी करने की तहरीर दी गई है। गांव में नगला बाग और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है। एक पक्ष के ग्रामीणों का कहना था कि गांव नगला बाग निवासी जाटव समाज के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ठाकुर समाज एवं ब्राह्मण समाज के बेटियों बारे में अभद्र टिप्पणी की है। इससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है।
हर्दपुर के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि इस पोस्ट के बारे में लोगों से बात की गई तो नगला बाग के कुछ लोगों ने डंडों एवं ईट से प्रहार कर दिया। इस घटना में एक युवक विशाल घायल हो गया। बृहस्पतिवार को भी दोनों पक्ष के लोग थाने पर आए थे। यहां पुलिस ने उनके बीच समझौता करा दिया था।
इससे पहले 13 सितंबर सुबह भीम आर्मी कार्यकर्ता थाने पर आ गए और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। इसकी जानकारी होने पर गांव हर्दपुर, गारवगढ़ी, सठिया, लढौता, बसगाई, छोड़ा, नगला गढू सहित कई गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर आ गए। करीब एक घंटे तक कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा हुआ। सीओ सदर राम प्रवेश राय ने बताया कि दोनों पक्षों पर 107,116 की कार्रवाई कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर मामला सामने आया है। लोगों को समझाया गया है।