यूपी – वाराणसी पुलिस का एक्शन: बारादरी की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ FIR, दो निलंबित – INA
वाराणसी में बलुआ घाट पर बारादरी (बैठने के लिए बनाए गए पत्थर के स्थायी निर्माण) की गुंबदनुमा छत ढहने से बुजुर्ग की मौत के मामले में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर ओम प्रकाश के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक कार्य से मृत्यु के आरोप में कार्रवाई की गई है। हालांकि मामले में कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को बचाया गया है। जिनकी देखरेख में काम कराए गए, उनके नाम तहरीर में नहीं हैं।
दूसरी तरफ मामले की जांच टेक्निकल ऑडिट कमेटी (टीएसी) से कराने की सिफारिश की गई है। साथ ही यूपीपीसीएल ने सहायक परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार और अवर अभियंता रेनू जायसवाल को निलंबित करके प्रयागराज से अटैच कर दिया। फर्म के सभी कार्य और भुगतान पर रोक लगा दिया है।
रामनगर किला के समीप गंगा किनारे स्थित बलुआ घाट के सुंदरीकरण का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार को चंदौली के परोरवा गांव निवासी बुजुर्ग मेवालाल उर्फ बाबाजी (60) बलुआ घाट पर बारादरी में बैठ कर लाई-चना खा रहे थे। इसी दौरान उसकी गुंबदनुमा छत अचानक भरभराकर गिर गई। उसके नीचे दबकर मेवालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।