खबर शहर , एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादासा: दस मिनट पहले एक साथ किया था नाश्ता… फिर एक कार में गईं प्रीति और दीप्ति – INA
कानपुर शहर के पान मसाला कारोबारी हरीश माखीजा की पत्नी प्रीति माखीजा की पत्नी की मौत शुक्रवार को मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस में हो गई। यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे प्रीति माखीजा की तरफ का कार का दरवाजा खुल गया और वह सड़क पर गिर गईं। इससे उनकी जान चली गई। वह कानपुर से आगरा सराफा व्यापारी कुंवर सेठ की बेटी की शादी में शामिल होने सपरिवार जा रहीं थीं। इस घटना में लैंडमार्क के चेयरमैन दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी भी घायल हुई हैं।
आगरा जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 104 स्थित फूड प्लाजा पर शहर के तीनों बड़े कारोबारी हरीश माखीजा, दीपक कोठारी और तिलकराज शर्मा की गाड़ियां रुकी थीं। जहां पर इन लोगों नाश्ता किया। हरीश माखीजा के चालक अनुराग रावत ने बताया कि यहां कुछ देर रुकने के बाद जब सभी लोग आगरा के लिए निकले तो आपस में बातचीत करने के लिए हरीश मखीजा अपनी कार से निकलकर अपने दोस्त दीपक कोठारी की कार में बैठ गए।
वहीं, दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी, हरीश मखीजा की कार में आ गई, जिसमें हरीश की पत्नी प्रीति बैठी थीं। हरीश माखीजा के स्वरूप नगर स्थित घर पर मौजूद उनके वाहन चालक दिलीप ने बताया कि पहले उसे ही साहब की कार लेकर आगरा जाना था लेकिन उसकी तबीयत अचानक खराब होने से उसकी जगह दूसरा चालक कार लेकर गया। हादसे की खबर मिलते उनके आवास पर मौजूद अन्य सदस्य भी सैफई मेडिकल कालेज के लिए रवाना हो गए।
पान मसाला कारोबारी हरीश माखीजा की पत्नी की कार दुर्घटना में मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में कानपुर के केसर पान मसाला कारोबारी हरीश माखीजा की पत्नी प्रीति माखीजा की मौत हो गई, जबकि लैंडमार्क होटल के चेयरमैन दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दीप्ति के सिर में चोट लगी है, जहां उनका इलाज चल रहा है।