यूपी – UP: ट्रैक पर पत्थर रख ट्रेन पलटाने की कोशिश, बलिया में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची – INA
बलिया-छपरा रेलखंड के मांझी रेल पुल के समीप शनिवार को ट्रैक पर पत्थर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश की गई। इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया और करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वलिया, छपरा सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया। वाराणसी व जिला पुलिस की स्पेशल टीम पत्थर रखने वालों की तलाश में जुटी है।
लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस अपने तय समय पर सुरेमनपुर से छपरा के लिए निकली थी। शनिवार सुवह 10:20 बजे मांझी पुल से पहले वकुल्हा-मांझी के मध्य किमी 18-10 पर ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा हुआ था। पत्थर देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इसके वाद भी इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। चालक, गार्ड व यात्रियों ने पत्थर को ट्रैक से हटाया।
मांझी रेलवे स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर सीओ आरपीएफ, आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह, छपरा प्रभारी और क्षेत्राधिकरी वैरिया मो. उस्मान, थाना प्रभारी वैरिया रामायण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इंजीनियरों ने जांच पड़ताल कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया।
क्या बोले अधिकारी
चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा बच गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही हैं। परिचालन में कोई समस्या नहीं है।
-अशोक कुमार, पीआरओ, वाराणसी मंडल
मिर्जापुर : पटरी पर अग्निशमन यंत्र देख रोकी गई मालगाड़ी