खबर शहर , Bareilly News: विवेचना में लापरवाही पड़ी भारी, एसएसपी ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को किया निलंबित – INA

बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेशपाल को विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। नरेशपाल धोधाखड़ी के मामले में जांच कर रहे थे। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और फिर बाद में रिमांड लेने में लापरवाही बरती। लापरवाही और अनुशासनहीनता में एसएसपी ने शुक्रवार को उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

इन पर भी हो चुकी है कार्रवाई 

तीन दिन पूर्व एक इंस्पेक्टर और दरोगा पर गाज गिरी थी। तब एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई में लापरवाही और विवेचना के नाम पर सुस्ती बरतने पर आंवला थाने के इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह और प्रेमनगर थाने के दरोगा कृपाल सिंह को निलंबित किया था। आंवला कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह को एक मुकदमे की विवेचना 20 अगस्त को दी गई थी लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने विवेचना ग्रहण नहीं की। 

इसी तरह 23 अगस्त को जनसुनवाई में एसएसपी को मिली शिकायत की जांच थाना प्रेमनगर पर तैनात दरोगा कृपाल सिंह को दी गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे जांच में देरी हुई और पीड़ित परेशान हुआ। एसएसपी ने दोनों मामलों की जानकारी होने पर देवेंद्र सिंह व कृपाल सिंह को निलंबित कर दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button