यूपी- ‘मैं तुम्हें शादी नहीं करने दूंगा…’, बीमार युवती के साथ झाड़फूंक के बहाने गंदी हरकत करता था मुफ्ती, FIR दर्ज – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक मुफ्ती पर झाडफूंक के बहाने दलित युवती के साथ गलत काम करने का आरोप लगाया गया. युवती बीमार रहती थी, उसके माता-पिता उसे मुफ्ती के पास झाड़फूंक कराने ले गए थे. ठीक होने के बाद वह बीमार होने पर अक्सर मुफ्ती के पास झाड़फूंक कराने जाया करती थी. युवती के मुताबिक, मुफ्ती जिन्नाद के जरिए उसे बुलाता था.

मुफ्ती उसके साथ गलत काम करता था. मुफ्ती कहता था कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा. वह उसके साथ निकाह करेगा और अपने साथ रखेगा. पुलिस ने मुफ्ती के खिलाफ मारपीट अभद्रता और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में सनसनीखेज आरोप के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है.

झाड़-फूंक के लिए मुफ्ती के पास जाती

हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके में कस्बा बेनीगंज का है, जहां की रहने वाली दलित युवती ने एक मुफ्ती पर सनसनी खेज आरोप लगाए हैं. 22 साल की युवती के मुताबिक, वह बीमार रहती थी. लिहाजा कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर के रहने वाले मुफ्ती इमरान के पास 2023 नवंबर में उसके माता-पिता उसे झाड़फूंक करवाने के लिए ले गए थे. इसके बाद उसकी तबियत ठीक हो गई. युवती की जब भी तबीयत खराब होती थी वह इमरान के पास झाड़फूंक करवाने जाती थी.

तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा

पीड़िता के मुताबिक, इमरान उस पर गंदी नीयत रखता था. मुफ्ती इमरान जिन्नाद के जरिए उसे बुलाता था और फिर उसके साथ गलत काम करता था. मुफ्ती इमरान युवती को धमकी देता था कि उसकी शादी नहीं होने देगा और वही उसके साथ निकाह करेगा. युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि युवती बीमार होने पर इमरान के पास जाती थी इमरान उसके साथ तांत्रिक गतिविधियां करता था और उसे बुलाकर परेशान करता था. उसके साथ गंदी और अश्लील हरकतें किया करता था.


Source link

Back to top button