खबर शहर , Agra News: दो घंटे तक सियार को तलाशते रहे लोग – INA

शहर के मोहल्ला छपट्टी जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को एक बार फिर दो सियार देखे गए। लोग एकत्र हो गए और झाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया। करीब दो घंटे तक चली घेराबंदी के बार भी सियार बाहर नहीं निकले। थक हार कर लोग वहां से चले गए।

दन्नाहार क्षेत्र में सियार के हमले की तीन घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। शहर में भी सियार देखा गया है। शुक्रवार को एक बार फिर लाल इमली फाटक वाली गली में लोगों ने दो सियार देखे। लोगों को देख कर सियार एक खेत के पीछे बनी झाड़ियों में छिप गए। मोहल्ले के लोग लाठी डंडा लेकर उन्हें खदेड़ने के लिए एकजुट हुए और झाड़ियों से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन दो घंटे तक चली घेराबंदी के बाद भी सियार झाड़ियों से बाहर नहीं आए। इसके बाद सभी लोग वहां से चले गए। लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम सियारों को पकडे़ नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। मोहल्ले में सियार की मौजूदगी के चलते स्थानीय लोग दहशत में हैं।

सियार को मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला बीच में बृहस्पतिवार को एक सियार ने किसान उमेश चंद्र पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सियार के शव का पोस्टमार्टम कराया। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी शोएब आलम अंसारी ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत उमेश बाबू, चंद्रभान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button