यूपी- तीन पत्ती गेम में हारा पैसा…घरवालों से लगेगी डांट, डरकर पहुंच गया थाने, पुलिस को बताई ऐसी कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक युवक ऑनलाइन गेम खेला करता था. ऑनलाइन गेम में युवक हजारों रुपए हार गया था. अपने साथ हुई इस ठगी की सूचना युवक ने पुलिस को दे दी. पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की. युवक की तरफ से रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया. वाकई में युवक तीन पत्ती गेम में युवक पैसा हार गया था.
पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि शुकुल बाजार हाइवे पर एक युवक से 60000 हजार रुपए लूट हो गई. सूचना मिलते ही डायल 112 और बसखारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को फोन करने वाले नरेंद्र ने बताया कि उसके साढ़ू के लड़के से धर्मेंद्र से सफेद अपाची सवार दो अज्ञात लोगों ने 60000 रुपया छीन लिया.
खुद ही रची साजिश
शिकायत के बाद पुलिस को धर्मेंद्र पर ही शक हुआ और उन्होंने उसी एंगल से जांच शुरू की. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की थी तो हैरान करने वाली साजिश का खुलासा हुआ. लूट का आरोप लगाने वाला युवक खुद ही अपने बिछाए जाल में फंस गया. पुलिस की जांच के मुताबिक, धर्मेंद्र ने जन सेवा केंद्र से 25-25 हजार रुपए दो बार अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में डाला था. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बार-बार पैसा लगा कर तीन पत्ती गेम खेल रहा था. इसमें वो 42293 रुपए हार गया. धर्मेंद्र के खाते में 7707 रुपए बचे हुए हैं, जबकि दस हजार रुपए धर्मेंद्र के मोटरसाइकिल के टूल बाक्स से मिला है. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि घर पर डांट खाने से बचने के लिए लूट का आरोप लगाया था.
एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छिनैती की सूचना मिलने पर पुलिस ने जब वहां पहुंच कर मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना गलत है. युवक तीन पत्ती आनलाइन गेम में पैसा हार गया था. घर पर युवक को डांट न पड़े इसलिए उसने पैसा छीनने का आरोप लगाया था. एसपी डॉ कौस्तुभ ने कहा कि इस तरह का आनलाइन गेम बहुत ही खतरनाक है. युवाओं को इस प्रकार के खेल के लत से बचना चाहिए. एसपी ने आगाह किया कि यदि किसी ने भी पुलिस को गलत सूचना दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Source link