खबर शहर , Vande Bharat Train: 1355 रुपये में वंदे भारत से पहुंचेंगे देवघर, 7 घंटे में पूरा होगा सफर; PM ने किया शुभारंभ – INA
काशी से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई। 15 सितंबर यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया। 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित होगी। वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार का किराया 1355 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2415 रुपये है।
सात घंटे के सफर में यह ट्रेन कैंट वाराणसी से खुलने के बाद पीडीडीयू नगर समेत पांच स्टेशनों पर ठहराव के बाद देवघर पहुंचेगी। उत्तर रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 22500 वंदे भारत सुबह 6.20 बजे कैंट से खुलेगी। 6.50 बजे पीडीडीयूनगर स्टेशन, 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.05 नेवादा, 10.53 बजे किउल, दोपहर 1.15 बजे जसीडीह और 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी। सात घंटे 20 मिनट में ट्रेन वाराणसी से देवघर का सफर पूरा करेगी। सबसे अधिक ठहराव 20 मिनट का पीडीडीयूनगर स्टेशन पर होगा।
वापसी में 22449 देवघर-वाराणसी वंदे भारत अपराह्न 3.15 बजे देवघर से खुलेगी। 3.22 बजे जसीडीह, किउल 4.48 बजे, 6.23 बजे नेवादा, 7.10 बजे गया स्टेशन, रात 9.30 बजे पीडीडीयूनगर और रात 10.30 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पांच मिनट पहले पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्वागत समेत अन्य तैयारियों की महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, डीआरएम एसएम शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने समीक्षा की।
वापसी किराया में 55 रुपये सीसी और ईसी में 50 रुपये सस्ता टिकट
कल आगरा-बनारस वंदे भारत, वाराणसी-नई दिल्ली के रैक का शुभारंभ