यूपी – CM Yogi : सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, प्रयागराज में भी कोई नया बयान देंगे सीएम – INA

कटेंगे तो बटेंगे और टोपी लाल काले कारनामे के बयान को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रयागराज में प्रस्तावित है। सरकारी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी का उड़नखटोला तीन सितंबर को संगमनगरी में पहुंच सकता है। इसकी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

हालांकि सीएम का यह दौरा सरकारी माना जा रहा है और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही भाजपा के लोग भी सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं। बता दें कि फूलपुर विधानसभा के लिए उप चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। बसपा ने तो प्रत्याशी उतारकर पहले ही बाजी मार ली है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिन पहले आगरा में योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में यह बयान दिया था। इसको लेकर काफी हल्ला मचा है और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह बयान अभी ठंडा नहीं हुआ था कि योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए सपा की लाल टोपी पर ही तंज कस दिया।


उन्होंने टोपी लाल और कारनामे काले का बयान दिया तो राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। क्या योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर भी कोई बयान देकर विपक्षियों पर निशाना साध सकते हैं। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उप चुनाव के मद्देनजर अपने दौरे में योगी अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रयागराज में भी उप चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि यहां भी कोई बयान देकर योगी अपने विरोधियों को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं।


रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन सितंबर को प्रस्तावित फूलपुर दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं। वह रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासनिक अमला तीन दिन से कार्यक्रम स्थल तलाशने में जुटा है। बृहस्पतिवार की शाम डीएम नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ इफको परिसर का निरीक्षण किया। अब तक की तैयारियों के आधार पर सीएम का आगमन इफको परिसर में ही होने के संकेत मिले हैं।

उप जिलाधिकारी तपन कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्थलों को देखा जा रहा है। अब तक सरायइनायत का संत निरंकारी स्थल, तिलक इंटर कॉलेज कोटवा, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय परिसर जमुनीपुर कोटवा, गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर के क्रम में इफको फूलपुर इकाई परिसर का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल अभी तक कोई स्थल तय नहीं हुआ है। उधर, मुख्यमंत्री के फूलपुर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button