यूपी – CM Yogi : सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, प्रयागराज में भी कोई नया बयान देंगे सीएम – INA
कटेंगे तो बटेंगे और टोपी लाल काले कारनामे के बयान को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रयागराज में प्रस्तावित है। सरकारी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी का उड़नखटोला तीन सितंबर को संगमनगरी में पहुंच सकता है। इसकी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
हालांकि सीएम का यह दौरा सरकारी माना जा रहा है और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही भाजपा के लोग भी सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं। बता दें कि फूलपुर विधानसभा के लिए उप चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। बसपा ने तो प्रत्याशी उतारकर पहले ही बाजी मार ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिन पहले आगरा में योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में यह बयान दिया था। इसको लेकर काफी हल्ला मचा है और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह बयान अभी ठंडा नहीं हुआ था कि योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए सपा की लाल टोपी पर ही तंज कस दिया।