खबर शहर , Kanpur: सीएसजेएमयू में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22.18 लाख रुपये ठगे, जांच शुरू – INA
कानपुर में एक युवती से उसके परिचित युवक ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में नौकरी दिलाने और पीएचडी कराने का झांसा देकर 22.18 लाख रुपये ठगी कर ली। रुपये हड़पने से पहले आरोपी युवक ने युवती को विश्वविद्यालय का फर्जी नियुक्ति पत्र व पीएचडी की फर्जी डिग्री भी लाकर दे दी। युवती जब नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंची तो उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता चला।
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर स्वरूपनगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आर्यनगर की रहने वाली तान्या दीक्षित ने बताया कि उसके परिचित सी ब्लॉक पनकी निवासी विक्रम सिंह का घर पर आना जाना था। वह अपनी मां तृप्ति सिंह और महिला मित्र प्रियंका सेंगर को लाता था। विश्वविद्यालय में पीएचडी धारक को नौकरी मिलने की बात पर विक्रम ने पहुंच का हवाला देते हुए पीएचडी कराने और नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में 22 लाख रुपये का खर्च बताया।