खबर शहर , Kanpur: सीएसजेएमयू में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22.18 लाख रुपये ठगे, जांच शुरू – INA

कानपुर में एक युवती से उसके परिचित युवक ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में नौकरी दिलाने और पीएचडी कराने का झांसा देकर 22.18 लाख रुपये ठगी कर ली। रुपये हड़पने से पहले आरोपी युवक ने युवती को विश्वविद्यालय का फर्जी नियुक्ति पत्र व पीएचडी की फर्जी डिग्री भी लाकर दे दी। युवती जब नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंची तो उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता चला।

एडिश्नल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर स्वरूपनगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आर्यनगर की रहने वाली तान्या दीक्षित ने बताया कि उसके परिचित सी ब्लॉक पनकी निवासी विक्रम सिंह का घर पर आना जाना था। वह अपनी मां तृप्ति सिंह और महिला मित्र प्रियंका सेंगर को लाता था। विश्वविद्यालय में पीएचडी धारक को नौकरी मिलने की बात पर विक्रम ने पहुंच का हवाला देते हुए पीएचडी कराने और नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में 22 लाख रुपये का खर्च बताया।


विश्वविद्यालय में नौकरी के झांसे में आ गई। विक्रम ने पीएचडी अलीगढ़ स्थित मंगलायत यूनिवर्सिटी से कराने व विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी लगवाने के नाम पर तान्या से कई किश्तों में 22.18 लाख रुपये ले लिए और ज्वाइनिंग भी जुलाई में कराने का वायदा किया। कुछ दिन बाद उसे डाक से विश्वविद्यालय की तरफ से एक नियुक्ति पत्र मिला। उसी के बाद विक्रम ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर उसे पीएचडी की डिग्री भी भेज दी।


नियुक्ति पत्र लेकर जब नौकरी ज्वाइन करने विश्वविद्यालय पहुंची तो रजिस्ट्रार ने नियुक्ति पत्र और उसमें दर्ज हस्ताक्षर फर्जी बताए। पीड़िता ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर से मामले की शिकायत की जिसके बाद स्वरूपनगर पुलिस ने विक्रम सिंह, उसकी मां तृप्ति सिंह, महिला दोस्त प्रियंका और बहन सान्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button