देश – फेमस होने के लिए बीच सड़क पर लाश बनकर लेट गया युवक, अब जाना पड़ेगा जेल #INA

सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इन दिनों लोग फेमस होने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहे हैं तो कई बार तो लोग जान भी जोखिम में डाल देते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही एक नजारा यूपी के कासगंज में देखने को मिला, जहां इंस्टाग्राम पर फेमस और वीडियो वायरल करने के लिए युवक बीच सड़क पर ही जाकर अपनी मौत का नाटक करने लगा. यह घटना कासगंज के राज कोल्ड स्टोरेज चौराहे का है, जहां युवक रील वायरल करने क लिए सड़क पर लाश बनकर लेट गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर से सफेद रंग का कपड़ा और नाक में रुई डालकर युवक लेटा हुआ है. 

फेसम होने के लिए लाश बन गया युवक

बीच सड़क पर पुलिस बैरियर लगाकर  लाश बनकर लेटा युवक सिर्फ मशहूर होने के लिए रोड पर लेटा हुआ है. उसे देखकर लोग भी हैरान है. वहीं, कुछ लोग साइड से अपनी गाड़ी निकालकर आ-जा रहे हैं और युवक के दोस्त उसका वीडियो बना रहे हैं. ये देखकर किसी ने भी युवकों को वहां से हटाया नहीं, बल्कि सभी साइड से आना-जाना कर रहे थे. इस बीच लाश बनकर लेटा हुआ युवक उठकर बीच सड़क पर बैठ जाता है. यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

यह भी पढ़ें- Terrorist Encounter Live Video: फायरिंग के बीच जान बचाकर भागते दिखा आतंकी, सुरक्षाबलों ने ऐसे किया ढेर

बीच सड़क पर सफेद चादर में बनाने लगा रील्स

वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तो वायरल हो रहा है, लेकिन युवकों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस की भी नजर इस पर पड़ी. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. इस बीच पुलिस भी इस तरह के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस कर रही है युवक की तलाश

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग बीच सड़क पर, मेट्रो पर, बस में, ट्रेन में हर जगह वीडियो बनाते नजर आ चुके हैं. तमाम कार्रवाई के बाद भी लोगों पर सोशल मीडिया का भूत इस कदर सवार है कि वह अपनी जान और कानून की भी परवाह नहीं करते हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button