खबर शहर , Agra News: सिलिंडर की कालाबाजारी करने में 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज – INA
कासगंज। अमांपुर कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व सिलिंडर की कालाबाजारी करके वाहनों में अवैध रिफलिंग करने के आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने मौके से 23 सिलिंडर बरामद किए।
चार दिन पूर्व आपूर्ति विभाग की टीम ने अमांपुर कस्बे में सिलिंडर की कालाबाजारी कर अवैध रूप से कार में रिफलिंग करने के मामले का भंडाफोड़ किया। आपूर्ति विभाग की टीम ने कस्बे में अवैध रिफलिंग की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक उदय राज, पूर्ति निरीक्षक रचना सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।
अशोक साहू के द्वारा रचित के टेंपों में गैस भरी जा रही थी। यह कार्य सालिक यादव व वीरू यादव के भवन में संचालित हो रहा था। टीम ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कस्बे में घरेलू गैस से टेंपों चलाए जाते हैं। इससे घरेलू गैस की काला बाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।