खबर शहर , Vrindavan:  महिला पुलिसकर्मी को नहीं आया रहम…श्रद्धालु को पीटा, फिर भी दिल ने भरा तो तोड़ दिया चश्मा – INA

मथुरा के वृंदावन में महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने ई-बस में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में न केवल उसे पीटा, बल्कि मोबाइल फोन और चश्मा भी तोड़ डाला। पीड़िता ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की है।

जयपुर निवासी महिला दिव्या कुमारी, राजू देवी और खुशी शर्मा रविवार दोपहर मथुरा से वृंदावन दर्शन करने आ रही थीं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से वृंदावन के लिए ई-बस में बैठीं। एक महिला को उल्टी की शिकायत होने पर वह खिड़की के पास वाली सीट पर बैठ गई, तभी रास्ते में बस में चढ़ी महिला पुलिसकर्मी ने उससे सीट खाली करने को कहा। इस पर दिव्या कुमारी ने अपनी परेशानी बताते हुए आपत्ति जताई तो महिला पुलिसकर्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और जबरन महिला को सीट से उठाने लगी।

आरोप है विरोध करने पर दिव्या के गाल पर थप्पड़ मार दिया। साथ ही उसका मोबाइल फोन और चश्मा बस के फर्श पर पटक कर तोड़ दिया, लेकिन बस में कोई नहीं बोला। वृंदावन पहुंचकर पीड़ित श्रद्धालु ने कोतवाली में अपनी आपबीती बताई है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच करके रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button