खबर शहर , Snakebite: जुलाई से सितंबर तक 250 से ज्यादा को सांप ने डसा, छह की मौत, एडवाइजरी जारी, यह करें – INA
बरसात में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। जुलाई से सितंबर के बीच अब तक अलीगढ़ जिले में सर्पदंश की लगभग 250 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें छह लोगों की मौत हो चुकी है। लोधा में हुई सर्पदंश की घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। गोरई में एक बालक, अकराबाद में महिला, गोंडा में बालक सहित एक अन्य की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं में पीड़ित की जान बचाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व दैवीय आपदा प्रभारी मीनू राणा ने बताया कि सर्पदंश से तंत्रिका तंत्र व मस्तिष्क पर असर दिखता है। आंखों में धुंधलापन, बेहोशी आना, सर्पदंश वाले स्थान पर तेज दर्द होना, उल्टी महसूस होना, पसीना आने लगता है। कुछ भी खाने-पीने व निगलने और बोलने में कठिनाई होती है। सांस लेने में तकलीफ होती है। मसूडों में रक्त आना, सूजन होना, सर्पदंश के स्थान पर लाल-लाल धब्बे होना, प्रभावित अंग पर जलन, दर्द, पेट में अत्यधिक दर्द प्रमुख लक्षण हैं। रक्तस्राव हो सकता है।
जहरीले सर्प की पहचान
यदि सर्प विषैला होगा तो सर्पदंश की स्थिति में शरीर में दो निशान बने होते हैं। जहरीले सर्प के दांतों के निशान शरीर में 2 से 7 मिमी तक गहरे हो सकते हैं। सर्प यदि जहरीला नहीं होगा तो शरीर में छोटे-छोटे कई निशान बने होंगे, जो ज्यादा गहरे नही होंगे। विषैले सर्प के सिर की बनावट त्रिकोण आकार की होती है और विषविहीन सर्प के सिर की बनावट लंबी होती है।
क्या करें