यूपी – Firozabad News: पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे ठेका कर्मी को लगा करंट… नीचे गिरकर मौत; मची चीख पुकार – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे ठेका कर्मचारी को करंट लग गया। इससे वह खंभे से नीचे गिर गया। साथी कर्मचारी उसे आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जानकारी पर परिजन जिला अस्पताल आ गए। मौत की जानकारी होने पर परिजन बिलख पड़े।

थाना नगला खंगर के कौरारी खेड़ा निवासी सुभाष (49) मक्खनपुर क्षेत्र के जिजौली फीडर में ठेके पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। सोमवार को वह मटसेना थाना क्षेत्र के नगला भाव सिंह से बिजली खराब होने की सूचना पर मौके पर गया था। जहां वह बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ गया। तभी केबल बदलते समय उसे अचानक करंट लग गया। इससे वह नीचे गिर गया। 

 


मौके पर मौजूद साथी कर्मचारी आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस अस्पताल आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जानकारी पर परिजन भी अस्पताल आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। लाइनमैन के एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। 
 


कार्यवाहक थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि करंट से ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसने शटडाउन लिया था या नहीं इसकी जानकारी की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button