यूपी- Prayagraj: बस में इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक! मौत के बाद भी जारी रहा 200KM तक सफर; जानें पूरा मामला – INA
यूपी के प्रयागराज में लखनऊ से आने वाली रोडवेज बस में एक इंस्पेक्टर की मौत की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. लखनऊ कोर्ट में तैनात 32 साल के यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत हो गई है. वह अपने परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज जा रहे थे इसी वजह से बस में बैठे थे. बस में बैठे-बैठे कब उनकी मौत हो गई किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा लखनऊ कोर्ट में तैनात हैं और जब कभी छुट्टी मिलने पर अपने परिवार से मिलने के लिए आते थे. सोमवार को भी वह अपने परिवार से मिलने के लिए ही लखनऊ से प्रयागराज के लिए निकले थे. जब बस प्रयागराज में रुकी तो बस की सारी सवारियां उतर गईं. आखिर में जब इंस्पेक्टर नहीं उतरे तो बस के कंडक्टर ने उन्हें आवाज लगाई. उन्होंने आवाज का कोई जवाब नहीं दिया तो कंडक्टर ने जाकर चेक किया. उसे जब अहसास हुआ कि इंस्पेक्टर की मौत हो गई है तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
कंडक्टर ने पुलिस को बुलाया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनुराग शर्मा की पहचान की और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इंस्पेक्टर की जान नहीं बचाई जा सकी. उनके शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं उनके परिजनों को भी अनुराग की मौत की खबर दी है. उनके परिवार में मौत की खबर के बाद मातम पसरा हुआ है. इंस्पेक्टर की मौत के बाद से पूरे पुलिस महकमे के लोग भी गमगीन हैं.
क्राइम ब्रांच समेत कई जगह पोस्टिंग
इंस्पेक्टर अनुराग शर्म 2013 बैच के थे, और उन्हें फिलहाल लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात किया गया था. अनुराग शर्मा प्रयागराज में क्राइम ब्रांच में रह चुके हैं. इनके अलावा करेली, खुल्दाबाद और शाहगंज थाने में भी प्रभारी पद पर तैनात रह चुके हैं. इंस्पेक्टर का परिवार खुल्दाबाद में रहता है. छुट्टी मिलने पर अनुराग अपने परिवार के पास जाते रहते थे. चलती बस में अचानक हुई उनकी मौत सभी के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
Source link