खबर शहर , Etah News: बारिश के बाद आंखों में एलर्जी के बढ़े मरीज, लालिमा, खुजली और पानी आने की समस्या – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बारिश तमाम आफत लेकर आई। एक ओर लोग जलभराव व कीचड़ से परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। आंखों में एलर्जी के मरीज बढ़े हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में इलाज के लिए 250 मरीज पहुंचे।
मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में सुबह से ही काफी संख्या में मरीजों की भीड़ लगने लगी। मरीजों की आंखों में खुजली, लालिमा और पानी आने की समस्याएं थीं। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मरीजों की संख्या भी बढ़ती गई और दोपहर तक 250 तक ओपीड़ी पहुंची। चिकित्सक बारिश की वजह से एलर्जी होने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही कंजक्टिवाइटिस के मरीज भी पहुंचे। इनकी आंखों में सूजन, गंभीर लालिमा और दर्द की समस्या थी।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गुरुवचन सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से आंखों में भी बीमारियां बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा मरीज एलर्जी और कंजक्टिवाइटिस के आ रहे हैं। मरीजों की आंखों में खुजली, पानी आना, सूजन और दर्द जैसी परेशानियां हैं। परामर्श दिया जा रहा है कि चिकित्सकों को दिखाने के बाद ही कोई दवा आंखों में डालें। आंख शरीर का बहुत ही नाजुक अंग हैं, लापरवाही न बरतें। चिकित्सकों की सलाह पर ही मरीज दवाएं लें।