खबर शहर , UP News: अभियान बेअसर, बुखार और डेंगू-मलेरिया दे रहा दर्द; आंकड़ों में 1649 टीमों ने 33 हजार घरों की जांच की – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बरसात के दरम्यान और बाद मौसमी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। इन पर काबू साफ-सफाई और जागरुकता से रखा जा सकता है। इसी उद्देश्य से जुलाई में दो-दो अभियान चलाए गए। लेकिन इनका असर नजर नहीं आ रहा। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में रोजाना ही 300 से अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू-मलेरिया के भी तीन-चार मामले रोज ही आ रहे हैं।
गंदगी, जलभराव बीमारियों की बड़ी बनती है। इसमें मच्छर पलते हैं और मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफाइड का डंक लोगों को चुभाते हैं। इसके अलावा हाथों की सफाई, भोजन बनाने और रखरखाव में असावधानी के चलते भी तमाम बीमारियों का खतरा रहता है। इन सब व्यवहारिक बातों को लोगों को समझाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जुलाई में एक से 31 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 तक दस्तक अभियान चलाया।