खबर शहर , UP: पोलिटेकनिक कॉपियों के गलत मूल्यांकन के विरोध के बीच कॉपियां दिखाने का निर्णय, ऑनलाइन मिलेगी सुविधा – INA

पोलिटेकनिक की जून की सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन के बाद हाल में जारी परिणाम में गड़बड़ी को लेकर प्रदेश में कई जगह पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बाद शासन स्तर पर छात्रों को कॉपियां दिखाए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पुनर्मूल्यांकन शुल्क भी आधा करने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के कई जिलों में विरोध और मेरठ में छात्राओं के साथ हुई अभद्रता के बाद प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विभागीय अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए आज महानिदेशक अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इसमें तय किया गया है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 16 से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन कॉपियां दिखाई जाएंगी। इसके लिए छात्रों को 11 से 14 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को लगता है कि इसमें कुछ कमी है तो वह इसे बता सकते हैं।

जो छात्र चाहे वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन शुल्क को 500 से आधा कर 250 रुपए प्रति विषय कर दिया गया है। जो छात्र पहले पैसा जमा कर चुके हैं, उनका आधा शुल्क वापस किया जाएगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि इसी के साथ पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तिथि भी 9 अक्टूबर से बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायत के आधार पर चीजों को दिखवाया जा रहा है। इसमें अपेक्षित सुधार किया जाएगा। किसी छात्र का हित प्रभावित नहीं होगा। बता दें कि इस बार ऑनलाइन कॉपियां जांचने में काफी छात्र फेल हो गए हैं। इसे लेकर वह गलत मूल्यांकन का आरोप लगा रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button