खबर शहर , Agra: आगरा में आज पूरे दिन नहीं मिलेगा गंगाजल, कर लें इंतजाम – INA

आगरा में मंगलवार की सुबह और शाम पूरे शहर में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बुलंदशहर के पालड़ा फॉल में अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से यह दिक्कत आएगी। जलकल विभाग ने लोगों से पानी कम से कम खर्च करने की अपील की है।

जलकल विभाग के सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को गंगाजल न मिलने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सिकंदरा में 144 एमएलडी एमबीबीआर प्लांट चलाकर यमुना जल से कुछ हिस्से में जलापूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन प्रेशर कम रह सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का भंडारण अपनी जरूरत के मुताबिक करके रखें और कम से कम पानी खर्च करें।

टैंकर मंगवाने के लिए फोन मिलाएं

जलकल विभाग ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था बनाई है। जलकल विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-2702722, कंट्रोल रूम-8192095401, व्हाट्सएप नंबर-8192095212 व अवर अभियंता विनीत चौधरी से 8192095732 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button