यूपी- सुबह सबकुछ ठीक-ठाक, फिर 1 घंटे बाद भाई को मिली मौत की खबर… लिव इन में रह रहा था युवक – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलहरिहा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रहा था. लेकिन संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हो गई. लड़के के घरवालों ने गर्लफ्रेंड और उसके चार साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में किराये के कमरे में रहने वाले आर्य प्रकाश मूल रूप से गगहा थाना क्षेत्र के लोहारापार के निवासी थे. वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट पर स्थित एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करते थे. कुछ दिन पहले हॉस्पिटल संचालन में गड़बड़ी को लेकर प्रशासन को शिकायत मिली. जांच-पड़ताल के बाद हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया. ऐसे में आर्य प्रकाश मोगलहा में अनीता देवी के मकान में किराए का कमरा लेकर अपनी महिला मित्र के साथ रहने लगे.

मृतक के बड़े भाई ने बताया

मृतक के बड़े भाई जयप्रकाश ने बताया कि आर्य प्रकाश ने छोटे भाई शशि प्रकाश से फोन पर सुबह बात की थी, तो उसने बताया कि मामला ठीक चल रहा है. कोई दिक्कत नहीं है. हम अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर ले रहे हैं. स्वास्थ्य भी सही है. कोई परेशानी नहीं है. इस बातचीत के करीब एक घंटे बाद जब शशि प्रकाश ने फोन मिलाया तो उनका फोन नहीं उठा. उसने सोचा कि हो सकता है कहीं व्यस्त हों बाद में फोन करेंगे. उसके कुछ देर बाद ही मेरे फोन की घंटी बजी. मैंने मोबाइल उठाया तो भार्गव नाम के एक व्यक्ति ने बातचीत करते हुए बताया कि आपके भाई की मौत हो चुकी है. यह सुनते ही मैं सदमे में आ गया.

जयप्रकाश के मुताबिक, मेरी समझ में नहीं आया कि मैं क्या करूं. मैंने छोटे भाई शशि को जब यह बात बताई तो उसने बताया कि कुछ देर पहले मेरी बात हुई थी और वह पूरी तरह से ठीक थे. ऐसा नहीं हो सकता है. इसके कुछ देर बाद उस महिला मित्र का भी फोन आया. उसने बताया कि आर्य प्रकाश की तबीयत बहुत खराब है. आप लोग जितना जल्दी हो सके आ जाइए, जब हमने पूछा कि ऐसी क्या बात हो गई. इतना जल्दी यह सब सुनने को मिल रहा है. कोई कह रहा है कि उनकी मौत हो गई है. आप बता रही हैं कि तबीयत खराब है.

महिला ने बताया कि हम लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे हैं. जब मैंने कहा कि अभी तो एक घंटे पहले बात हुई थी, वह ठीक थे. आप लोगों ने क्या कर दिया तो उसने फोन काट दिया. हम लोग किसी तरह दौड़ते- भागते मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां मेरा भाई मरा हुआ पड़ा था. वह महिला और उसके चारों दोस्त वहां से फरार हो चुके थे. मेरे भाई का मोबाइल फोन भी महिला के फिंगरप्रिंट से ही खुलता था. पता नहीं हम लोगों ने पहले ही सचेत किया था कि इस महिला से दोस्ती सही नहीं है, लेकिन पता नहीं क्यों वह मान नहीं रहे थे. आज मैंने अपने भाई को खो दिया. इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमारे भाई को न्याय जरूर मिलना चाहिए.

क्या बोले अधिकारी

इस संबंध में सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक के भाई ने महिला व उसके चार दोस्तों के खिलाफ शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई चोट का निशान नहीं मिला है. बिसरा सुरक्षित रखा गया है. सभी साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button