खबर शहर , गजब पुलिस: घर पर खड़ी स्कूटी का कर दिया चालान… फोटो बाइक का भेजा, बिल देख उड़े होश – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में यातायात पुलिस के द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को स्कूटी का चालान प्राप्त हुआ। इस पर मोटरसाइकिल का फोटो लगा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि बीती 12 तारीख को वह घर से बाहर नहीं गया। उन्हें मेल पर एक चालान प्राप्त हुआ। इसको लेकर वह काफी परेशान है।

ग्वालियर रोड स्थित पुरानी सुरक्षा विहार रोहता पर दुर्गा प्रसाद रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक स्कूटी है, जिसका नंबर UP 80 FS 7503 है। उनका कहना है कि 12 सितंबर को उनके मोबाइल पर शाम को एक मैसेज आया। इसमें उनका एक हजार का चालान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर काटा गया है।


उनके पास ईमेल पर एक फोटो भी आई है। इसमें एक युवक बिना हेलमेट लगाए दिख रहा है। मोटरसाइकिल चला रहा है। यह चालान रामबाग टेडी बगिया के एंट्री प्वाइंट अलीगढ़ मार्ग-1 पर कट का बताया गया है। 
 


दुर्गा प्रसाद का कहना है कि वह अपने घर से 12 सितंबर को कहीं नहीं गए। उन्हें आशंका है कि उनकी स्कूटी के नंबर से कोई फर्जी मोटरसाइकिल चला रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने थाना सदर के साथ-साथ आरटीओ पोर्टल पर भी की है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस लाइन में भी कर दी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button