खबर शहर , Railway: दिल्ली-दरभंगा और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बढ़ेंगे फेरे – INA
रेलवे त्योहारों पर बरेली होकर दो विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें दिल्ली से दरभंगा और कटिहार से अमृतसर के बीच चलाई जाएंगी। वहीं, पहले से चल रही मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस के फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
04068 दिल्ली-दरभंगा त्योहार स्पेशल ट्रेन 25, 29 अक्तूबर और एक, पांच, आठ, 12 व 15 नवंबर को चलाई जाएगी। यह शाम को 7:30 बजे दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होकर अगले दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी और वहां से सुबह 08:40 बजे छूटकर नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड के रास्ते दरभंगा शाम करीब 4:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन का शेड्यूल
वापसी में 04067 दरभंगा-दिल्ली त्योहार स्पेशल 26, 30 अक्तूबर और 02, 06, 09, 13 व 16 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे चलेगी। जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से देर रात 01:40 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली शाम 4:35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक और एसएलआर के दो कोचों सहित 21 कोच लगाए गए हैं।