देश – Viral Video : दोस्त ने डूबते बच्चे की बचाई जान, वीडियो देख नहीं होगा यकीन! #INA
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपने बच्चों को लेकर काफी जागरूक हो जाएंगे. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो एक स्वीमिंग पूल का है, जहां दो छोटे बच्चे मस्ती कर रहे होते हैं.
वीडियो ने लोगों को दिया है चौंका
इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चे पूल में नहा रहे होते हैं और अचानक से एक बच्चा डूबने लगता है. उसके डूबने की स्थिति में दूसरा बच्चा हैरान हो जाता है और कुछ पल के लिए तो ऐसा लगता है कि डूबता बच्चा पानी में जान गंवा बैठेगा. लेकिन इस नाजुक स्थिति में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.
तेजी से अपनी साथी को ओर भागता
जैसे ही दूसरा बच्चा देखता है कि उसका साथी डूब रहा है, वह घबराने के बजाय तुरंत हरकत में आता है. खास बात यह है कि दूसरे बच्चे को स्विमिंग आती थी और यही एक राहत की बात होती है. बिना देर किए वह अपने साथी को बचाने के लिए तैरता हुआ आगे बढ़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चा पूरी मुस्तैदी से डूबते हुए दोस्त को पूल के किनारे तक लाने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें- ‘तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो…’ जज के इस बात से खफा हो बैठा SI
साथी को डूबने से बचाया
बड़े ही होशियारी से उसने अपने साथी को पकड़कर पानी से बाहर निकाला और तुरंत ही उसे किनारे पर ले गया. गनीमत रही कि डूबते बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई और उसे समय रहते बचा लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम ने लोगों को भावुक कर दिया है. बच्चे की सूझबूझ और तैराकी के कौशल ने एक जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
— Extreme Videos Here (@destabilisator0) September 17, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा इसकी खूब सराहना की जा रही है. लोग उस बच्चे की बहादुरी और तत्परता की तारीफ कर रहे हैं जिसने अपने दोस्त की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि पूल या किसी भी पानी वाली जगह पर सुरक्षा का ध्यान रखना कितना जरूरी होता है, खासकर बच्चों के लिए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.