यूपी – रामगंगा में बाढ़: सांडी-कन्नौज मार्ग पर तीन फीट ऊंचाई में आया पानी, आगवामन के लिए लोग नाव का ले रहे सहारा – INA

बैराजों से छोड़े जाने वाले पानी से यहां गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी के पानी में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को सांडी-कन्नौज मार्ग पर श्रीमऊ के पास करीब तीन-तीन फीट ऊंचाई में पानी आ गया। इससे इस मार्ग पर रोडवेज बस सहित वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है। लोग आवागमन के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। नदियों का पानी खेतों में भर जाने से धान, मक्का और ज्वार की फसलें खराब होने लगी हैं।

सांडी क्षेत्र में कटरी छोछपुर गांव के पास बाबा की कुटी में पानी भर जाने से यहां पर संरक्षित मवेशियों को चारा-दान की भी दिक्कत हो गई है। अलीशेरपुरवा गांव में पानी घुसने लगा है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर प्रशासन ने शिफ्ट कराना शुरु किया है। पहाड़ों पर हो रही बरसात और बैराजों से छोड़े जाने वाले गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी में पानी से यहां कटियारी क्षेत्र में गंभीरी और नीलम नदी में भी पानी आ जाने से पांचों नदियाें का पानी एक हो गया है। इससे क्षेत्र के श्रीमऊ, कुसमुखोर, कड़रिया, हन्नामऊ, फदुल्लापुर, खिम्मापुरवा, कटरी छोछपुर, मवला अखवेलपुर, बम्टापुर, चिल्लौर, चंद्रमपुर, कहारकोला आदि दो दर्जन से अधिक गांव पानी से चारों ओर से घिर गए हैं। कटरी छोछपुर गांव के पास ही बाबा की कुटी में गर्रा नदी का पानी भर जाने से संरक्षित मवेशी ऊंचे स्थान पर डेरा जमाए हैं।


हरपालपुर प्रतिनिधि के अनुसार. गंगा और रामगंगा नदी के मध्य करीब 25 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। अरवल, चंद्रमपुर के सभी मजरों में पानी घुस गया है। कटरी क्षेत्र के लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही है। सवायजपुर एसडीएम संजय अग्रहरि ने बुधवार को अरवल क्षेत्र के अलीशेरपुरवा, बरगदापुरवा, सुजानीपुरवा आदि गांवों में बाढ़ का जायजा लिया। उन्होंने अरवल के मजरा अलीशेरपुरवा के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरु कराया है। बताया कि अरवल प्रधान पति राजपाल को बृहस्पतिवार से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन वितरित कराने के लिए कहा गया है।


पशु चिकित्साधिकारी को मवेशियों के लिए चारा-दाना की व्यवस्था को कहा गया है। प्रशिक्षु एसडीएम कार्यवाहक तहसीलदार माधव उपाध्याय, नायब तहसीलदार अनेक सिंह, बीडीओ हरपालपुर राजीव गुप्ता, एडीओ पंचायत रामनरेश सिंह, अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार साथ रहे।

पाली प्रतिनिधि के अनुसार, गर्रा नदी में पानी न बढ़ने से बाढ़ के हालात जस के तस बने हुए हैं। कहारकोला गावं के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। शाहाबाद एसडीएम दीक्षा जोशी ने बताया कि अभी किसी प्रकार के कटान होने की जानकारी नहीं हैं। टीमें लगाई गई हैं, जो प्रभावित गांवों पर नजर बनाए हैं।


गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर बना हुआ है
गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर बना हुआ है। रामगंगा नदी में पानी मंगलवार की अपेक्षा 40 सेंटीमीटर बढ़ा है और चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पार 137.00 मीटर पर आ गया है। गंगा के पानी में पांच सेंटीमीटर की कमी आई, लेकिन पानी भी अभी चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से 50 सेंटीमीटर ऊपर 137.10 मीटर पर है। गर्रा के पानी में 35 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है। गर्रा नदी का पानी चेतावनी बिंदु 148.00 मीटर से 25 सेंटीमीटर ऊपर 148.25 मीटर पर आया है। गर्रा नदी में दूनी बैराज से 8,659 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जबकि गंगा नदी में हरिद्वार बैराज से 78,216, नरौरा बैराज से 1,42,517 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button