खबर शहर , आसमान से बरसी आफत: औरैया में मूसलाधार बारिश से गिरे मकान, मलबे में दबकर दो की मौत – INA

औरैया जिले में मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार की सुबह तक लगातार देखने को मिली। जनपद भर में 15 कच्चे मकान गिरे। अयाना और फफूंद क्षेत्र के गांवों में गिरे मकानों के मलबे में दबकर किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नायक कुंड निवासी विजय (20) सात साल से अपने मामा नवाब सिंह के घर पर रह रहा था। मंगलवार रात को वह घर में सो रहा था।

बुधवार तड़के तीन बजे अचानक मकान की दीवार गिरने से विजय व पास में बंधी बकरी दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुन लोगों ने उसके मलबे से बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई। नवाब सिंह ने बताया कि बहन गुड्डी देवी व बहनोई मुकेश की सात साल पहले मौत हो गई थी। तब से विजय यहीं रहने लगा था। यहां रहकर वह बकरी पालन का काम करता था। घटना की जानकारी पर तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि मृतक की रिपोर्ट मंगवाई गई है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।


फफूंद क्षेत्र के गांव अटा निवासी किसान श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ कल्लू (58) मंगलवार रात हनुमान मंदिर पर हुए कार्यक्रम से लौटकर घर के बाहर पड़े टीन शेड के नीचे आकर सो गए। बुधवार सुबह लगभग छह बजे तेज बारिश के दौरान कच्ची दीवार टीन शेड समेत गिर गई। इसके मलबे में दबकर श्रीप्रकाश की मौत हो गई। सूचना पर ग्राम प्रधान लायक सिंह के साथ थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि श्रीप्रकाश की शादी नहीं हुई थी।

 


दो गांवों में 13 कच्चे मकान गिरे
अछल्दा प्रतिनिधि के अनुसार तेज बारिश के कारण क्षेत्र के गांव विसरमऊ में जीतू, नरेंद्र, विनोद, अनिल, जयनारायण, दयाराम, पूजा, बालेश्वर दयाल, रेखा, अवधेश, पूजा पत्नी सुनील के कच्चे मकान गिरे। मलबे में दबकर दयाराम के बकरे की मौत हो गई। इसी गांव की महेश्वर दयाल का पक्की दीवार गिरी। गांव किशोरी पुर्वा में शैलेंद्र नाथ, बाबूजी नाथ का कच्चा मकान गिरा गया। पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button