खबर शहर , Agra News: पुलिस की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन – INA

मैनपुरी। संविदा शिक्षक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आमरण अनशन पर बैठे परिजन सहित अन्य ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ही पुलिस की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। परिजन ने निर्णय लिया कि जब तक हत्यारोपी नहीं पकड़े जाते उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

थाना भोगांव क्षेत्र में 25 जनवरी 2024 को संविदा शिक्षक हेमसिंह राजपूत की घर से बुलाकर हत्या की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के आठ माह बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर सोमवार से परिवार के सदस्य कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठे हैं। धरने पर समाज सुधारक न्याय संगठन के पदाधिकारी भी पीड़ित परिवार के साथ बैठे हैं।

अनशन के तीसरे दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ही परिजन सहित अन्य लोगों ने पुलिस की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। परिजन का आरोप है कि पुलिस दबाव में शिक्षक के हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। 14 दिन तक क्रमिक अनशन करने के बाद तीन दिन से आमरण अनशन भी शुरू कर दिया गया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन पर मृतक की पत्नी राधादेवी के साथ पूजा शाक्य, कुसुमादेवी, अखिलेश क्रांतिकारी, मनोज राजपूत, वीरेंद्र कुमार आर्य बैठे हुए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button