खबर शहर , रडार पर जिम: महिला इंस्ट्रक्टर… न फायर एनओसी, डायटीशियन का भी पता नहीं; पुलिस ने 50 कराए बंद, 200 को निर्देश – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में मानकों की अनदेखी कर संचालित जिम रडार पर हैं। पुरुषों के साथ महिलाओं को भी यहां जिम की सुविधा दी जा रही है। मगर, महिला इंस्ट्रक्टर नहीं हैं। किसी संचालक के पास फायर एनओसी नहीं है। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। एक्सपर्ट डायटीशियन की भी कमी है। पुलिस ने मानकों की अनदेखी करने वाले ऐसे ही 50 जिम को नोटिस देकर बंद करा दिया है। 200 को भी सभी मानक पूरे करने के लिए निर्देशित किया है।
हरीपर्वत के खंदारी स्थित गोल्डस जिम में एक युवती को डाइट प्लान देने के बहाने जिम ट्रेनर मनी नोटयाल उसे केबिन में ले गया था। युवती से बदसलूकी की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया। इस घटना के बाद जिम में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे।