खबर शहर , Agra News: रुपये नहीं दिए तो बीच रास्ते से लौटा ले गया सरकारी एंबुलेंस – INA
मैनपुरी। प्रशासन की लगातार चेतावनी के बाद भी एंबुलेंस चालक और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) प्रसूताओं को अस्पताल में पहुंचाने के लिए मनमानी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दन्नाहार क्षेत्र का सामने आया। यहां प्रसूता के परिजन ने रुपये नहीं दिए तो चालक और ईएमटी एंबुलेंस को बीच रास्ते से वापस लौटा ले गए।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के नगला अमर सिंह (सीतापुर) गांव का निवासी है। यहां के निवासी अर्जेश की पत्नी संगीता को मंगलवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 को कॉल किए। एंबुलेंस के चालक और ईएमटी ने परिजन से बात कर उन्हें एंबुलेंस पहुंचने का भरोसा दिया। लेकिन परिवार के सदस्यों का आरोप है कि चालक ने उनसे मरीज पहुंचाने के एवज में 1000 रुपये की मांग किया।
अर्जेश के भाई अनिल ने बताया कि जब एंबुलेंस टिंडौली पहुंच गई तो फिर से फोन आया और रुपये मांगे। जब उसने कहा कि सरकारी सेवा में रुपये किस बात के तो संबंधित एंबुलेंस चालक और ईएमटी टिंडौली गांव से एंबुलेंस को वापस लेकर चले गए। इसके बाद वह एक निजी वाहन से संगीता को लेकर सौ शैया अस्पताल पहुंचे। यहां सौ शैया अस्पताल में संगीता ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
–
मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है फिर भी जांच कराई जाएगी। यदि रुपयों के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची है तो संबंधित ईएमटी और पायलट पर कार्रवाई होगी।-डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ