खबर शहर , Bareilly News: सड़क पर युवतियों से झगड़ा कर रहे थे युवक, भीड़ ने पीटकर पुलिस को सौंपा – INA

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो युवतियां और दूसरे समुदाय के चार युवक सड़क पर ही भिड़ गए। भीड़ ने युवकों को पकड़कर आधार कार्ड मांगा। उनके दूसरे समुदाय का होने की बात पता लगने पर भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। 

हिंदूवादी संगठन के विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि वह कर्मचारी नगर के पास सामान लेने आए थे। वहां दो लड़कों और लड़की के बीच झगड़ा होते देखा। लड़कों के बुलाने पर उनके कुछ और साथी आ गए। लड़कियां चली गईं तो लड़कों से पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम राहुल बताया। 

हालांकि, उसकी इंस्टाग्राम आईडी चेक की गई तो पता लगा कि वह दूसरे समुदाय का है। वह पास के ही गांव का निवासी है और सैलून में काम करता है। विशाल और संगठन के लोगों ने नौशाद और उसके तीन अन्य साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लड़कियां अपने घर चली गईं और उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया।

थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल फोन चेक कर डिटेल पता की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लड़कियां कहां की हैं, ये भी पता किया जा रहा है।


गांधी उद्यान में मनचलों की हरकतें कर रहीं शर्मसार
गांधी उद्यान में ब्लेड से हमले की घटना के बाद दूसरे दिन भी मनचलों की हरकतें जारी रहीं। निगरानी के इंतजाम भी नहीं थे। यहां तैनात गार्डों ने भी कोई सजगता नहीं बरती। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

गांधी उद्यान में मंगलवार को एक शोहदे ने दो बच्चों के साथ घूम रही महिला से छेड़खानी की।  जावेद नाम के आरोपी को मौके पर ही लोगों ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

बुधवार को पुलिस टीम पार्क के अंदर चक्कर लगाती नजर आई पर मनचलों की हरकतें कम नहीं हुईं। लड़कों का जमघट और लड़कियों को देखकर हूटिंग करना जारी रहा। गेट पर मौजूद गार्डों ने एक ही आधार पर दिखाकर कई लोगों को प्रवेश करने से नहीं रोका। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि पार्क में पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। खुराफाती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button